सीवीपीपीएल और मेसर्स पावर मशीन्स (इंडिया) लिमिटेड के बीच क्वार एचईपी के ईएंडएम कार्यों के लिए अनुबंध समझौते पर हस्ताक्षर किए गए 08-Apr-2025

540 मेगावाट क्वार जल विद्युत परियोजना के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, क्वार जल विद्युत परियोजना के ईएंडएम कार्यों के लिए अनुबंध समझौते पर 07.04.2025 को सीवीपीपीएल और मेसर्स पावर मशीन्स (इंडिया) लिमिटेड के बीच हस्ताक्षर किए गए। सीवीपीपीएल की ओर से समूह महाप्रबंधक (सीएंडपी) श्री वसंत हुरमाडे, मेसर्स पावर मशीन्स (इंडिया) लिमिटेड की ओर से प्रबंध निदेशक श्री इवान कोलत्सोव और पैरेंट/होल्डिंग कंपनी जेएससी "पावर मशीन्स", रूस की ओर से निदेशक श्री अलेक्जेंडर युरीविच डेगट्यानिकोव ने अनुबंध समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। समारोह के दौरान सीवीपीपीएल और मेसर्स पावर मशीन्स (इंडिया) लिमिटेड के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।