सीवीपीपीएल ने मेसर्स पीएफसी लिमिटेड के साथ टर्म लोन समझौते पर हस्ताक्षर किए 24-Mar-2025
एनएचपीसी लिमिटेड (51%) और जेकेएसपीडीसी (49%) के संयुक्त उद्यम चिनाब वैली पावर प्रोजेक्ट लिमिटेड (सीवीपीपीएल) ने एक महारत्न केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यम और विद्युत मंत्रालय के तहत अग्रणी एनबीएफसी पीएफसी लिमिटेड के साथ ₹2147.508 करोड़ (दो हजार एक सौ सैंतालीस करोड़ और पचास लाख अस्सी हजार मात्र) के सावधि ऋण के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। समझौते के अनुसार, ऋण का उपयोग जम्मू और कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में मारुसादर नदी पर ग्रीनफील्ड पकल दुल हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट (4x250 मेगावाट) के विकास और निर्माण के लिए किया जाएगा। समझौते पर औपचारिक हस्ताक्षर 24 मार्च, 2025 को जम्मू (जम्मू और कश्मीर) में सीवीपीपीएल के कॉर्पोरेट कार्यालय में हुए, जिसमें सीवीपीपीएल के प्रबंध निदेशक श्री रमेश मुखिया, जीएम (सीएंडपी) श्री वसंत हुरमाड़े, जीएम (वित्त) श्री संजय कुमार गुप्ता और पीएफसी के श्री विशु चौधरी (प्रबंधक) तथा संबंधित संगठनों के अन्य प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे। यह सहयोग क्षेत्र में सतत ऊर्जा विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।