कोलकाता, पश्चिम बंगाल में सीवीपीपीएल और डीवीसी के बीच पीपीए पर हस्ताक्षर किए गए 07-Feb-2025

एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम में, चेनाब वैली पावर प्रोजेक्ट्स लिमिटेड (सीवीपीपीएल) ने 07.02.2025 को दामोदर वैली कॉरपोरेशन (डीवीसी) के साथ कोलकाता पश्चिम बंगाल में अपनी किरू (624 मेगावाट) जलविद्युत परियोजना से 40 वर्ष की अवधि के लिए बिजली लेने के लिए बिजली खरीद समझौते (पीपीए) पर हस्ताक्षर किए हैं। इस समझौते पर डीवीसी की ओर से मुख्य महाप्रबंधक (वाणिज्यिक) श्री अरुण पात्रा और सीवीपीपीएल की ओर से समूह महाप्रबंधक (योजना) श्री अमरीक सिंह ने डीवीसी के अध्यक्ष और डीवीसी बोर्ड के सदस्यों और डीवीसी, एनएचपीसी और सीवीपीपीएल के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए।