सीवीपीपीएल और यूपीपीसीएल के बीच लखनऊ, उत्तर प्रदेश में पीपीए पर हस्ताक्षर किए गए 27-Dec-2024
एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम में, चेनाब वैली पावर प्रोजेक्ट्स लिमिटेड (CVPPL) ने 27.12.2024 को लखनऊ, उत्तर प्रदेश में अपने पकल दुल (1000 मेगावाट) जलविद्युत परियोजना से बिजली लेने के लिए उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) के साथ बिजली खरीद समझौते (PPA) पर हस्ताक्षर किए हैं। इस समझौते पर UPPCL की ओर से मुख्य अभियंता (विद्युत खरीद) श्री दीपक रायजादा और CVPPL की ओर से समूह महाप्रबंधक (योजना) श्री अमरीक सिंह ने CVPPL और UPPCL के अधिकारियों की मौजूदगी में हस्ताक्षर किए। यह PPA इस परियोजना के वाणिज्यिक संचालन की तारीख से 40 वर्षों की अवधि के लिए वैध है।